• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED filed 911 complaints in courts under PMLA
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (18:33 IST)

Ed ने PMLA के तहत न्यायालयों में दर्ज की 911 शिकायतें, 42 मामलों में हुई दोषसिद्धि

Ed ने PMLA के तहत न्यायालयों में दर्ज की 911 शिकायतें, 42 मामलों में हुई दोषसिद्धि - ED filed 911 complaints in courts under PMLA
ED filed 911 complaints : केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि गत 5 वर्षों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत विभिन्न अदालतों में कुल 911 शिकायतें दर्ज की हैं और इनमें से 42 मामलों में दोषसिद्धि हुई है तथा 99 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है।
 
वित्त राज्यमंत्री राज्यसभा में जानकारी दी : वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा को एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी देते यह भी बताया कि इनमें कुल दर्ज 911 अभियोजन शिकायतों में से 257 मामलों में सुनवाई अभी लंबित है। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 1 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न अदालतों में 911 अभियोजन शिकायतें दर्ज की है।ALSO READ: Mahadev Betting केस में ED की कार्रवाई, गोविंद केडिया गिरफ्तार,160 करोड़ की संपत्ति जब्त
 
कुल 911 अभियोजन शिकायतें दर्ज की गईं  : उनके द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 में 50, 2020 में 106, 2021 में 128, 2022 में 182, 2023 में 239 और 2024 में 31 अक्टूबर तक 206 यानी कुल 911 अभियोजन शिकायतें दर्ज की गई हैं। चौधरी ने बताया कि इनमें 257 मामलों में सुनवाई लंबित है। 42 मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में दोषसिद्धि हुई है जिसमें 99 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है और अपराध की आय जब्त की गई है।ALSO READ: cyber crime के मामले में छापेमारी के दौरान दिल्ली में ED टीम पर हमला
 
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 4 दिसंबर 2024 तक देशभर में धन से संबंधित अपराधों की सुनवाई के लिए पीएमएलए के तहत 106 विशेष अदालत काम कर रही हैं। चौधरी ने यह जानकारी कांग्रेस के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में दी।
 
सुरजेवाला ने पिछले 5 वर्षों के दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज किए गए आर्थिक अपराधों से संबंधित मामलों की वर्षवार संख्या के बारे में जानकारी मांगी थी। उन्होंने लंबित मामलों, अभियुक्तों की दोषसिद्धि, निपटाए गए मामलों और विशेष अदालतों की संख्या के बारे में भी सरकार से जवाब मांगे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Moto g35 : मोटोरोला का सस्ता 5G स्मार्टफोन, बाजार में मचा देगा तहलका