• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED team attacked in Delhi during raids in cyber fraud case
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (12:53 IST)

cyber crime के मामले में छापेमारी के दौरान दिल्ली में ED टीम पर हमला

cyber crime के मामले में छापेमारी के दौरान दिल्ली में ED टीम पर हमला - ED team attacked in Delhi during raids in cyber fraud case
attack on ED team: साइबर धोखाधड़ी (cyber fraud) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में दिल्ली में छापेमारी कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर गुरुवार को कथित तौर पर हमला किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
जांच एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी के बिजवासन क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस पर हुई घटना के संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जहां ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की थी। बिजवासन क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।ALSO READ: 7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...
 
प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) को मामूली चोटें आईं : अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकारी छापेमारी की कार्रवाई में शामिल हो गए। जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी के मामले से संबंधित है।ALSO READ: ‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की
 
सूत्रों ने बताया कि मामले में आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई ने ईडी टीम पर कथित तौर पर हमला किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है और छापेमारी की कार्रवाई जारी है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की ये कार्रवाई I4सी और वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) से 'फिशिंग' (फर्जी ईमेल के लिए लोगों को फंसाना), क्यूआर कोड धोखाधड़ी, अंशकालिक नौकरी का लालच दे कर धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों के जरिए कई लोगों के साथ धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिलने के बाद शुरू की गई है।
 
यह पाया गया कि इस साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से अर्जित धन को 15,000 अवैध खातों के माध्यम से डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके निकाला जा रहा था। सूत्रों ने दावा किया कि यह नेटवर्क कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा चलाया जा रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta