सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED 5th notice to arvind kejriwal in liquor scam
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2024 (14:55 IST)

दिल्ली CM केजरीवाल को ED का 5वां समन, क्या करेंगे केजरीवाल?

हेमंत सोरेन के बाद अरविंद केजरीवाल पर ED ने कसा शिकंजा

दिल्ली CM केजरीवाल को ED का 5वां समन, क्या करेंगे केजरीवाल? - ED 5th notice to arvind kejriwal in liquor scam
केजरीवाल को ईडी ने इसी हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया
क्या ईडी के समक्ष पेश होंगे केजरीवाल
अगर केजरीवाल नहीं गए तो क्या कदम उठाएगी ईडी

ED notice to arvind kejriwal : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 5वां समन जारी किया। उन्हें इसी हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अब सभी की नजरें केजरीवाल के एक्शन और उस पर ईडी के रिएक्शन पर लगी हुई है। सवाल उठ रहा है कि अगर केजरीवाल नहीं जाते हैं तो ईडी दिल्ली सीएम के खिलाफ क्या कदम उठाएगी।
 
ईडी इससे पहले भी 4 बार केजरीवाल को समन भेज चुकी है। हालांकि वे एक बार भी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि क्या वे जांच में शामिल होंगे।
 
चौथे नोटिस के जवाब में केजरीवाल ने कहा था कि हमने कोई भी भ्रष्टाचार नहीं किया है। भाजपा का मकसद मुझे गिरफ्तार करवाकर लोकसभा चुनाव के प्रचार से रोकना है। 
 
कहा जा रहा है कि अगर केजरीवाल इस मामले में ईडी के समझ पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें भेजे गए ईडी के समन ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं और ये भाजपा के इशारे पर उन्हें अनावश्यक कारणों से भेजे गए थे।
 
इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 2 नवंबर 2023, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन सीएम केजरीवाल ने इन तीनों ही समन को गैर कानूनी बताया था।
 
हाल ही पार्टी ने दावा किया था 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान के तहत राजधानी के 23 लाख से अधिक घरों से संपर्क किया गया और अधिकतर लोगों की राय है कि अगर अरविंद केजरीवाल को भाजपा की साजिश के तहत गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि ईडी ने हाल ही में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। आज सोरेन से सीएम हाउस में पूछताछ हो रही है। कहा जा रहा है उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
CM नीतीश कुमार बोले, मुझे पसंद नहीं था I.N.D.I.A