• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. EC extends ban on rallies in electoral states till January 22
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जनवरी 2022 (17:28 IST)

EC ने चुनावी राज्यों में रैलियों पर 22 जनवरी तक रोक बढ़ाई

EC ने चुनावी राज्यों में रैलियों पर 22 जनवरी तक रोक बढ़ाई - EC extends ban on rallies in electoral states till January 22
नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक रोक बढ़ा दी है। इससे पहले आयोग यह रोक 15 जनवरी तक लगाई थी। 
 
चुनाव आयोग ने अपने ताजा फैसले में इस रोक 15 से बढ़ाकर 22 जनवरी तक कर दिया है। आयोग ने भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह निर्णय लिया है। हालांकि आयोग ने छोटी सभाओं की इजाजत दी है। 
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की रैली में कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते एक एसएचओ को सस्पेंड कर दिया था, जबकि एसीपी और एडीएम से पूरे मामले में जवाब मांगा था। 
 
ये भी पढ़ें
सिर्फ 6 सेकंड में पता चल जाएगा हेलमेट कितना जरूरी है, IPS ने शेयर किया गजब का वीडि‍यो