शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. earthquake in Jammu and Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 21 मार्च 2023 (23:49 IST)

earthquake : जम्‍मू-कश्‍मीर में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, संचार व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान

earthquake : जम्‍मू-कश्‍मीर में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, संचार व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान - earthquake in Jammu and Kashmir
जम्‍मू। earthquake in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार रात रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का तेज भूकंप आया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई, जो अपने घरों से बाहर निकल आए और अपने प्रियजनों को फोन करके उनका हालचाल पूछा।
 
हालांकि इस भूकंप के कारण कई इलाकों में संचार व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान पैदा हुआ है जिस कारण संपर्क न होने से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई थी। उच्च तीव्रता का भूकंप रात 22:10:27 पर आया। भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप 36.09 डिग्री उत्तर अक्षांश और 71.35 डिग्री पूर्व देशांतर पर था, यहां मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।