मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Drone's first commercial flight in India, will cover 31 km in 15 minutes
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (17:18 IST)

भारत में अब ड्रोन से पहुंचाई जाएंगी दवाइयां और वैक्सीन, 15 मिनट में तय करेगा 31 किमी का सफर

भारत में अब ड्रोन से पहुंचाई जाएंगी दवाइयां और वैक्सीन, 15 मिनट में तय करेगा 31 किमी का सफर - Drone's first commercial flight in India, will cover 31 km in 15 minutes
नई दिल्ली। दक्षिण एशिया में भारत ने पहली बार ड्रोन की व्यावसायिक उड़ान शुरू की है। यह 13 से 15 मिनट में 31 किलोमीटर का सफर तय करेगा। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि दक्षिण एशिया में यह पहली व्यावसायिक उड़ान है। इसके माध्यम से न केवल टीके बल्कि भविष्य में खून के नमूने और दवाइयां भी परिवहन की जा सकेंगी। 
 
91 करोड़ वैक्सीन : इसके साथ मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत में अब तक 91 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि जल्द ही यह आंकड़ा 1 अरब तक पहुंच जाएगा। 
ये भी पढ़ें
कुत्‍ता बनकर इस लड़की ने कमा लिए 7 करोड़, क्‍या है वजह, कि‍सके कहने पर करती है यह काम?