मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dr. Najma Heptullah, Najma Heptullah
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2017 (22:59 IST)

नजमा हेपतुल्ला बनीं 'जामिया मिलिया' की चांसलर

Dr. Najma Heptullah
नई दिल्ली। प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला को जामिया मिलिया इस्लामिया का चासंलर (कुलाधिपति) बनाया गया है। उनका कार्यकाल 26 मई से प्रभावी हो गया है।
           
सतहत्तर वर्षीय डॉ. हेपतुल्ला लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) एमए जकी का स्थान लेंगीं, जिनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। विश्वविद्यालय के कोट ने 25 मई को एक बैठक में डॉ. हेपतुल्ला को सर्वसम्मति से चांसलर नियुक्त किया। उनका कार्यकाल 26 मई से प्रभावी हो गया। 
           
डॉ. हेपतुल्ला राज्यसभा की पांच बार सदस्य रह चुकी हैं और 16 वर्ष तक उपसभापति भी रह चुकी हैं। वह मणिपुर की राज्यपाल बनने से पहले मोदी मंत्रिमंडल में केन्द्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री भी थीं। 
 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद ने डॉ. हेपतुल्ला की नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय को डॉ. हेपतुल्ला के राजनीतिक एवं सार्वजनिक अनुभवों का फायदा होगा। (वार्ता)