सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा फैन, मूर्ति की करता है पूजा, लंबी उम्र के लिए रखता है उपवास, जताई मिलने की इच्छा
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (16:30 IST)

डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा फैन, मूर्ति की करता है पूजा, लंबी उम्र के लिए रखता है उपवास, जताई मिलने की इच्छा

Donald Trump | डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा फैन, मूर्ति की करता है पूजा, लंबी उम्र के लिए रखता है उपवास, जताई मिलने की इच्छा
दुनिया में हस्तियों के बड़े-बड़े प्रशंसक होते हैं। एक ऐसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशंसक हैं तेलंगाना के जनगांव में रहने वाले बुसा कृष्णा। वे अमेरिकी राष्ट्रपति के इतने बड़े फैन है कि उन्होंने ट्रंप की मूर्ति बनवा रखी है और उस मूर्ति का दूध से अभिषेक-पूजन करते हैं। कृष्णा ट्रंप की लंबी आयु के लिए उपवास भी रखते हैं।

अब बुसा कृष्णा अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आने पर उनसे मिलना चाहते हैं। बुसा ने मूर्ति पिछले साल ट्रंप के जन्मदिन 14 जून के कुछ दिन बाद बनवाई थी। बुसा चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के रिश्ते हमेशा मजबूत रहें।

कृष्णा ने कहा कि वे एक बार अपने भगवान से मिलना चाहते हैं। कृष्णा हमेशा अपने पास ट्रंप का फोटो रखते हैं और कोई भी काम शुरू करने से पहले उनसे प्रार्थना करते हैं। कृष्णा का कहना है कि उनके भगवान से मुलाकात हो जाए तो उनका बड़ा सपना पूरा हो जाएगा।

ट्रंप की भक्ति देखते हुए गांव के लोग उन्हें ट्रंप कृष्णा के नाम से पुकारते हैं और उनके घर को ट्रंप हाउस कहा जाता है। डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ 2 दिवसीय भारत के दौरे पर आ रहे हैं।