शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dog meat in Momos
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 23 जुलाई 2017 (09:49 IST)

वीभत्स! मोमोज खाते हों तो सावधान...

वीभत्स! मोमोज खाते हों तो सावधान... - Dog meat in Momos
नई दिल्ली। यदि आप चिकन मोमोज खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। राजधानी दिल्ली में चिकन मोमोज में कुत्ते का मांस का इस्तेमाल करने की गंभीर शिकायतों और इसकी जांच के बाद दिल्ली छावनी क्षेत्र में इसकी 20 दुकानों को बंद कराया गया है।
 
दिल्ली छावनी क्षेत्र में चिकन मोमोज को लेकर काफी शिकायतें मिल रहीं थीं। इन शिकायतों के मिलने पर इलाके 
में लगने वाली रेहड़ी पटरियों और दुकानों पर बेचे जाने वाले चिकन मोमोज की गुणवत्ता की जांच कराई गई और संदिग्ध 20 दुकानों को बंद कराया गया।
 
दिल्ली छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेड्डी शंकर बाबू ने स्वीकार किया कि इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि इलाके के चिकन मोमोज बेचने वाले कुछ दुकानदार इसे बनाने में कुत्ते के मांस का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेकर मोमोज की गुणवत्ता की परख करने का फैसला किया गया और कार्रवाई की गई। 
 
जांच में पता चला कि मोमोज की गुणवत्ता बहुत खराब है। जांच करने के बाद संदिग्ध दुकानदारों का सामान जब्त करने के बाद उन्हें दुकान बंद करने का आदेश दिया गया। गड़बड़ी वाले 20 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त कर लिया गया है। शिकायतों की छावनी इलाके के सदर बाजार, गोपीनाथ बाजार और वेंडिंग जोन के सैकड़ों दुकानदारों के यहां सतर्कता विभाग ने जांच की थी। 
 
दिल्ली कैंट से चार बार विधायक रहे और वर्तमान में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनएमडीसी) के उपाध्यक्ष कर्ण सिंह तंवर ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि ये सब कुछ दिल्ली कैंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जानकारी में हो रहा था और इसमें छावनी बोर्ड के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत थी। तंवर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तुरंत निलंबित करने की मांग की और कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। (वार्ता)