शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Demand to cancel Kanwar Yatra, IMA's letter to CM Dham
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (13:36 IST)

कांवड़ यात्रा रद्द करने की मांग, IMA की CM धामी को चिट्‍ठी

Uttarakhand
हरिद्वार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि राज्य में कांवड़ यात्रा की इजाजत नहीं है। आईएमए ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।
 
आईएमए ने सीएम से कहा है कि पुरानी गलतियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा की इजाजत न दें। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है। दूसरी ओर, यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा की अनुमति दी है। 
 
उल्लेखनीय है कि श्रावण मास में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा निकालते हैं। इसके तहत पवित्र नदियों का जल लेकर वे पैदल यात्रा करते हैं और भगवान के शिव के ज्योर्तिलिंगों में जाकर उस जलाभिषेक करते हैं। 
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश में रेडअलर्ट