• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Women Commission Chairperson Swati Maliwal molested
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (16:41 IST)

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़, कार से घसीटने की कोशिश

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़, कार से घसीटने की कोशिश - Delhi Women Commission Chairperson Swati Maliwal molested
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्वाति मालीवाल से देर रात एक कार चालक ने छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं उस कार चालक ने उन्हें कुछ दूर गाड़ी के शीशे में हाथ दबाकर घसीटा भी। 
 
मालीवाल ट्‍वीट कर कहा कि बुधवार देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का निरीक्षण कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
 
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस से 2 दिन में रिपोर्ट मांगी है। हालांकि पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
'उसने गंदे इशारे किए, फिर...', स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़, बयां की खौफनाक कहानी