दिल्ली में घना कोहरा, थमी ट्रेनों की रफ्तार, 170 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
Delhi weather 17 january : दिल्ली में बुधवार को भी कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा। कम दृश्यता की वजह से 170 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई। बड़ी संख्या में ट्रेनें भी समय से लेट चल रही है। घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए।
दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर ठिठुरते हुए अपनी ट्रेनों का इंतजार करते दिखाई दिए। कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई।
दिल्ली हवाई अड्डा FIDS (उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली) के अनुसार, 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतर्राष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानें कोहरे और अन्य परिचालन कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे से रद्द कर दी गई हैं और संचालित नहीं हो रही हैं।
दिल्ली हवाईअड्डे ने घने कोहरे के कारण 120 उड़ानें लेट होने की सूचना दी। अधिकारियों के अनुसार, इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों पर असर पड़ा।
Edited by : Nrapendra Gupta