• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi safdarjung airport it building caught fire
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जून 2021 (18:05 IST)

सफदरजंग एयरपोर्ट पर आग, सभी को सुरक्षित निकाला

सफदरजंग एयरपोर्ट पर आग, सभी को सुरक्षित निकाला - delhi safdarjung airport it building caught fire
नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट की आईटी बिल्डिंग में सोमवार को आग की घटना से चारों तरफ सनसनी फैल गई। आग बुझाने के लिए मौके पर 6 गाड़ियां मौजूद हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना दोपहर तीन बजे के आसपास की है। हालांकि बिल्डिंग से सभी लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। 
ये भी पढ़ें
अनोखा जन्‍म: गिर प्रजाति की गाय ने थारपारकर बछड़े को दिया जन्‍म