Operation Kavach: दिल्ली पुलिस ने 1 हजार से अधिक लोगों को लिया हिरासत में
Operation Armor: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 24 घंटे के 'ऑपरेशन कवच' (Operation Kavach) के तहत अवैध आग्नेयास्त्र रखने, चोरी, प्रतिबंधित मादक पदार्थ और अवैध शराब जैसी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल 1,224 लोगों को हिरासत (custody) में लिया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को नई दिल्ली में यह जानकारी दी।
ALSO READ: UPPSC अभ्यर्थियों के बीच घुसे अराजक तत्वों को पुलिस ने लिया हिरासत में
24 घंटे के लिए अभियान चलाया : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा, विशेष प्रकोष्ठ एवं 15 जिलों की पुलिस समेत सभी इकाइयों ने 12 से 13 नवंबर तक 24 घंटे के लिए यह अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी इकाइयों ने 874 स्थानों पर 1,224 लोगों को हिरासत में लिया है। हमने अभियान के दौरान 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ: राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश
'ऑपरेशन कवच' दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों और मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा चलाई जाने वाली पहल है। स्थानीय पुलिस द्वारा यह कार्य विशेष प्रकोष्ठ एवं अपराध शाखा के समन्वय से किया जाता है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta