सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi police brings gangster deepak boxer in india
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (09:56 IST)

गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को मेक्सिको से दिल्ली लाया गया, जानिए कैसे देश से फरार हुआ था 3 लाख का इनामी बदमाश

delhi police
नई दिल्ली। भारत के सबसे वांछित भगोड़ों में शामिल गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी ले आई। 3 लाख के इनामी दीपक को पुलिस ने FBI की मदद से मेक्सिको में गिरफ्तार किया था। पहली बार दिल्ली पुलिस ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर किसी अभियान में गिरफ्तार किया है।
 
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ का दो सदस्यीय दल दीपक को लेकर सुबह छह बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर पहुंचा। यह दल मेक्सिको से तुर्किये के इस्तांबुल होते हुए यहां पहुंचा।
 
पुलिस ने बताया कि दीपक से उसकी आपराधिक गतिविधियों और उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर की हत्या में कथित संलिप्तता के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीत चुका गैंगस्टर मेक्सिको से अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहा था और उसकी योजना थी कि वह वहां बैठकर दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में संगठित अपराध का अपना गिरोह संचालित करे।
 
विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एच जी एस धालीवाल ने बताया कि गैंगस्टर ने अमेरिका जाने के वास्ते मेक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए, लेकिन दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में विधि अधिकारी संबंधी कार्यालय की मदद से वह पुलिस के जाल में फंस गया।
 
पुलिस ने दीपक की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने के लिए तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। वह ‘गोगी गिरोह’ को संचालित कर रहा था जिसका कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध है। दीपक ने देश से भागने के लिए बरेली निवासी रवि अंतिल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। वह कोलकाता से दुबई जाने वाले विमान में फरार हो गया।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के 20 में 13 जिलों में कोरोना रिटर्न, सरकार का टेस्टिंग, मास्क और सेनेटाइजर पर जोर