बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. deepak boxer arrested in mexico
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (07:38 IST)

गैंगस्टर दीपक 'बॉक्सर' मेक्सिको में गिरफ्तार, आज लाया जाएगा दिल्ली

गैंगस्टर दीपक 'बॉक्सर' मेक्सिको में गिरफ्तार, आज लाया जाएगा दिल्ली - deepak boxer arrested in mexico
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की मदद से, गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को मैक्सिको में गिरफ्तार कर लिया।​​ गैंगस्टर पिछले 5 वर्षों में हत्या और जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में भारत में वांछित है। उसे तुर्की लाया जा चुका है और बुधवार को उसके दिल्ली पहुंचने की संभावना है। 
 
विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गैंगस्टर ने अमेरिका के रास्ते मैक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए। लेकिन वह पुलिस के जाल में फंस गया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार था जब दिल्ली पुलिस ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर किसी अभियान में गिरफ्तार किया हो।
 
दिल्ली में रोहिणी अदालत परिसर में बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के बाद दीपक, ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था। दो हमलावरों ने 24 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए थे। पुलिस ने दीपक की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर तीन लाख रुपये की इनाम की घोषणा की थी।
 
दीपक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोगी-दीपक ‘बॉक्सर’ गिरोह के ‘शार्पशूटर’ अंकित गुलिया ने कथित तौर पर गुप्ता की हत्या की थी।
 
ये भी पढ़ें
मुकेश अंबानी फिर बने एशिया में सबसे अमीर, वैश्‍विक सूची में 24वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडाणी