शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police increased security on Ram Navami
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 मार्च 2023 (15:20 IST)

रामनवमी पर लोगों के मार्च निकालने के बाद दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

रामनवमी पर लोगों के मार्च निकालने के बाद दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा - Delhi Police increased security on Ram Navami
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी में गुरुवार को राम नवमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने नियमों के खिलाफ मार्च निकाला जिसके बाद इलाके में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को टालने के लिए दंगारोधी बल को तैनात करना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
दिल्ली पुलिस ने एक समूह के लोगों को राम नवमी महोत्सव के तहत जहांगीरपुरी में 'श्रीराम भगवान प्रतिमा यात्रा' निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। पिछले साल हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में इलाके में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान वहां 2 समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर पुलिस ने यह कदम उठाया था।
 
हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुमति न दिए जाने के बावजूद समूह के लोग जहांगीरपुरी में एकत्र हुए और एक पार्क में पूजा-अर्चना की। अधिकारी ने कहा कि हमने स्थानीय पुलिस और दंगारोधी बल के साथ-साथ बाहरी बलों की 4 कंपनियों को तैनात किया है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो। स्थिति नियंत्रण में है और लोग भी सहयोग कर रहे हैं।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रमजान के दौरान जहांगीरपुरी में एक पार्क में नमाज अदा करने की अनुमति देने का अनुरोध भी ठुकरा दिया गया था। 16 अप्रैल 2022 को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में 8 पुलिसकर्मी और 1 स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था। हिंसा के बाद इलाके में कई दिनों तक तनाव व्याप्त था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राम नवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वड़ोदरा में शोभायात्रा पर पथराव