1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. PM Modi says, Extremely pained by the mishap in Indore
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 30 मार्च 2023 (14:39 IST)

नरेंद्र मोदी रामनवमी पर इंदौर में हुए हादसे से दुखी, शिवराज से की बात

नई दिल्ली। इंदौर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने से कम से कम 25 लोगों के उसमें गिर गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में हुए हादसे पर दुखी है और उन्होंने घटना के संबंध में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। सीएम से शिवराज चौहान बात कर स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से कर रही है। मेरी प्रार्थना सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं। इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है।

सीएम शिवराज ने बताया कि 10 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है जबकि 9 लोग और सुरक्षित है। 
शेष लोगो को बाहर निकालने के प्रयास जारी है।

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा, इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान 25 लोगों के बावड़ी में गिर जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं। प्रभु श्रीराम सबकी रक्षा करें।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी। 
ये भी पढ़ें
राजनाथ बोले, भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं