इंदौर में राम नवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर में बनी बावड़ी में गिरे 25 लोग, 3 लोगों की मौत
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राम नवमी पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पटेल नगर में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बनी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे।
छत गिरने से हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि 10 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, 9 लोग सुरक्षित है, शेष लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन में रस्सियों और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक कई लोगों को बावड़ी से निकाल लिया गया है।
प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौक पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि लोग करीब 50 गहरी बावड़ी में फंसे हुए हैं। पानी से भरी इस बावड़ी से लोगों को निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बावड़ी को करीब 10 साल पहले बंद कर दिया गया था।
इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी।