राम नवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वड़ोदरा में शोभायात्रा पर पथराव
फाइल फोटो
राम नवमी पर गुजरात के वड़ोदरा में निकाली जा रही शोभायात्रा पर गुरुरवार पथराव किया गया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया। हिंसा की खबर आते ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है तो वहीं पुलिस कुछ लोगों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक वड़ोदरा के फतेपुर गराना में रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली जा रही एक शोभायात्रा जैसे ही इलाके की एक मस्जिद के पास पहुंची, वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव से अफरातफरी मच गई और माहौल गर्मा गया। इस हिंसा के बाद इलाके से भारी भीड़ जमा होने लगी। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेना शुरू किया है, जबकि कुछ लोगों की तलाश की जा रही है।
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुस्तैदी के बाद स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक हिंसा में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के बाद पुलिस ने शोभायात्रा में घायल लोगों को घर भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Edited by navin rangiyal