मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi High Court's instructions regarding monkeys
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मार्च 2022 (14:44 IST)

दिल्ली हाई कोर्ट का निर्देश, अदालत परिसर में बंदरों को खाने-पीने की वस्तुएं देने से बचें

दिल्ली हाई कोर्ट का निर्देश, अदालत परिसर में बंदरों को खाने-पीने की वस्तुएं देने से बचें - Delhi High Court's instructions regarding monkeys
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अधिवक्ताओं, वादियों और कर्मचारियों से अदालत परिसर में बंदरों को खाने-पीने का सामान देने से बचने को कहा है। प्रशासनिक शाखा की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार उच्च न्यायालय ने संबंधित व्यक्तियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अदालत की इमारत में कोई खिड़की अथवा कोई ब्लॉक खुला नहीं रहे या वहां कोई देख-रेख करने वाला मौजूद हो।
 
उपरजिस्ट्रार जावेद खान के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया कि इस अदालत के सभी अधिवक्ताओं, वादियों और कर्मचारियों से अनुरोध किया जाता है कि वे अदालत परिसर में बंदरों को खाने-पीने का सामान देने से बचें। गौरतलब है कि अदालत ने 28 फरवरी को यह आदेश जारी किया कि बंदरों और कुत्तों जैसे किसी भी लावारिस पशु को परिसर के अंदर खाना नहीं खिलाया जाए। अदालत ने कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि कुछ अधिवक्ता, वादी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान निर्देशों के बावजूद लावारिस पशुओं को खाना खिला रहे हैं।
ये भी पढ़ें
युक्रेन के 2 शहरों में सीजफायर, क्या है युद्ध क्षेत्र में फंसे अन्य शहरों से भारतीयों को निकालने का रूसी प्लान?