गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Indian Embassy will evacuate Indian from Sumi
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मार्च 2022 (12:58 IST)

Russia-Ukraine War: सूमी से भारतीयों को निकालने के हरसंभव तरीके तलाश रहा भारतीय दूतावास

Russia-Ukraine War: सूमी से भारतीयों को निकालने के हरसंभव तरीके तलाश रहा भारतीय   दूतावास - Indian Embassy will evacuate Indian from Sumi
नई दिल्ली। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि वह पूर्वी यूक्रेन के शहर सूमी से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव तरीके तलाश रहा है। दूतावास ने कहा कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए निकासी मार्गों की पहचान के वास्ते रेडक्रॉस सहित सभी संबंधित वार्ताकारों के संपर्क में है। सूमी उन संघर्ष क्षेत्रों में से एक है, जहां रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई देखने को मिल रही है।

 
दूतावास ने ट्वीट किया कि सूमी में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए सभी संभव तरीके तलाश रहे हैं। रेडक्रॉस सहित सभी वार्ताकारों के साथ निकासी और उसके संभावित मार्गों की पहचान पर चर्चा की। दूतावास ने कहा कि जब तक हमारे सभी नागरिकों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता, तब तक नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। सुरक्षित रहें, सशक्त बने रहें।
ये भी पढ़ें
यूपी चुनाव में सपा सुप्रीमो मायावती की 'रहस्यमय' चुप्पी के मायने