अमेरिका का दावा, रूस ने यूक्रेन पर दागी 500 से ज्यादा मिसाइलें
वॉशिंगटन। अमेरिका ने दावा किया कि रूस ने एक हफ्ते में 500 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई। कीव, खारकीव, सूमी समेत यूक्रेन के कई शहरों लगातार धमाके हो रहे हैं।
यूक्रेन के अखबार दि कीव इंडिपेंडेंट ने पेंटागन के अफसर के हवाले से बताया कि रूस ने इस हफ्ते 500 से अधिक मिसाइलें दागीं। रूस प्रतिदिन लगभग दो दर्जन की दर से सभी प्रकार की मिसाइलों से हमला कर रहा है।
इस युद्ध से यूक्रेन में तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमलों से तबाही की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस पर यूक्रेन के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने और लाखों यूरोपीय लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने का आरोप लगाया है।
हालांकि रूस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र के एक प्रशिक्षण सुविधा केंद्र में आग लगाने के लिए यूक्रेन का एक समूह जिम्मेदार था।
जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास आग लगने की तस्वीरें आने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विकिरण के स्तर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला केवल इस देश (यूक्रेन) पर हमला नहीं है, बल्कि यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला है।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) की रिपोर्ट के अनुसार, 24 फरवरी को रूस की ओर से शुरू किए गए हमले के बाद 3 मार्च तक 12 लाख से अधिक शरणार्थियों ने यूक्रेन छोड़ दिया है।