शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi high court imposes ban on the unlawful broadcast of Asia Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2023 (15:28 IST)

ऐसे नहीं देखने को मिलेंगें एशिया कप के मैच, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

ऐसे नहीं देखने को मिलेंगें एशिया कप के मैच, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक - Delhi high court imposes ban on the unlawful broadcast of Asia Cup
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 22 वेबसाइटों को 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले आगामी Asia Cup Cricket tournament एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अनाधिकृत प्रसारण या मुख्य अंश दिखाने से रोक दिया है।टूर्नामेंट के पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मुकदमे पर यह आदेश पारित किया। यह मुकदमा एशिया कप क्रिकेट मैचों और उनकी सामग्री के ‘‘अवैध और अनधिकृत प्रसार’’ के खिलाफ है।

अदालत ने अपने हालिया आदेश में कहा, ‘‘सुनवाई की अगली तारीख तक प्रतिवादी नंबर एक से 22 और उनके लिए या उनकी ओर से काम करने वाले अन्य सभी लोगों को 31 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक होने वाले एशिया कप से जुड़े क्रिकेट मैचों के संबंध में होस्टिंग, स्ट्रीमिंग, प्रसारण, पुन: प्रसारण या किसी अन्य तरीके से जनता से संवाद करने या किसी भी क्रिकेट कार्यक्रम, उद्धरण, मुख्य अंश को जनता के बीच प्रसारित करने से रोका जाता है।’’

अदालत ने कहा कि वह ‘‘आश्वस्त है कि प्रतिवादी नंबर एक से 22 से संबंधित उक्त वेबसाइटें फर्जी वेबसाइटें हैं जिनमें मुख्य रूप से पायरेटेड सामग्री शामिल है।’’

आईसीसी ODI World Cup एकदिवसीय विश्व कप से पहले सितंबर में होने वाले Asia Cup 2023 एशिया कप 2023 के चार मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे, जबकि अन्य मुकाबलों के लिये श्रीलंका को तटस्थ आयोजन स्थल चुना गया है।यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा जिसमें 13 वनडे मैच होंगे।अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला भी श्रीलंका में ही आयोजित होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के कारण एशिया कप के लिये हाइब्रिड मॉडल प्रस्तावित किया गया था। पाकिस्तान ने शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को दूसरा आयोजन स्थल बनाने का प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन श्रीलंका और बंगलादेश के क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर माह में यूएई में होने वाली गर्मी के कारण इस पर ऐतराज़ जताया।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं। टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 13 मैच 13 दिनों में खेले जाने की उम्मीद है। साल 2022 में हुए टी20 एशिया कप की तरह ही यह उम्मीद की जा रही है कि प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में प्रवेश करेंगी, जबकि सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।
ये भी पढ़ें
'अंजू और सीमा जैसी पत्नी मिल जाए लेकिन हार्दिक जैसा कप्तान न मिले' Tilak का अर्धशतक रोका, Hardik पर भड़के fans