शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. fans calls hardik pandya selfish for not letting tilak varma complete his half centruy
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 अगस्त 2023 (19:13 IST)

'अंजू और सीमा जैसी पत्नी मिल जाए लेकिन हार्दिक जैसा कप्तान न मिले' Tilak का अर्धशतक रोका, Hardik पर भड़के fans

'अंजू और सीमा जैसी पत्नी मिल जाए लेकिन हार्दिक जैसा कप्तान न मिले' Tilak का अर्धशतक रोका, Hardik पर भड़के fans - fans calls hardik pandya selfish for not letting tilak varma complete his half centruy
hardik pandya tilak varma

Hardik Pandya - Tilak Varma INDvsWI :  भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का तीसरा T-20 मैच 7 विकेट से तो जीत लिया लेकिन Hardik Pandya के विजयी छक्के ने Tilak Varma को अर्धशतक बनाने से रोक दिया। जब जीत के लिए 2 रन चाहिए थे तो हार्दिक पांड्या ने West Indies के कप्तान रॉवमैन पॉवेल पर छक्का ज़डकर जीत दिला दी। दूसरे छोर पर खड़े उनके साथी तिलक वर्मा 49 रनों पर नाबाद रह गए और अपना अर्धशतक पूरा न कर सके।

हार्दिक के इस कदम ने सभी भारतीय प्रशंसकों को उनकी आलोचना करने पर मजबूर कर दिया और फेन्स ने Social Media पर उनके प्रति काफी गुस्सा दिखाया। कई Indian Fans ने उन्हें स्वार्थी कहा और एक Facebook User ने यह कहा कि 'अंजू और सीमा जैसी पत्नी मिल जाए लेकिन हार्दिक जैसा कप्तान न मिले' 
Fans को आई MS Dhoni की याद 
 Indian Fans ने यह देख एमएस धोनी (MS Dhoni) को याद किया और कहा कि हार्दिक किसी भी तरह से धोनी की बराबरी नहीं कर सकते। उन्हें वो मैच याद आ गया जब भारत को मैच जीतने के लिए 7 गेंदों में 1 रन चाहिए था और धोनी स्ट्राइक पर थे. 49वें ओवर की आखिरी गेंद धोनी ने डॉट खेली और 68 रन पर बल्लेबाजी कर रहे Virat Kohli को स्ट्राइक दे दी थी.

हार्दिक पंड्या के इस कदम से भारतीय प्रशंसक उनसे काफी नाराज हैं और उन्हें एक स्वार्थी कप्तान बता रहे हैं जो अपनी टीम के साथी, Tilak Varma को अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने में भी मदद नहीं कर सका।