दिल्ली में मजदूरों को तोहफा, 55 लाख श्रमिकों को होगा फायदा
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने मजदूरों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार के इस फैसले से 55 लाख के लगभग श्रमिकों को 400 रुपए से ज्यादा का फायदा होगा।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते के तहत अकुशल मजदूरों का मासिक वेतन 15 हजार 492 से बढ़ाकर 15 हजार 908 रुपए कर दिया है, जबकि अर्ध कुशल श्रमिकों का वेतन 17 हजार 69 से बढ़ाकर 17 हजार 537 रुपए किया है। इसी तरह कुशल श्रमिकों का वेतन 18 हजार 797 से बढ़ाकर 19 हजार 291 रुपए किया गया है।
दिल्ली सरकार ने सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई है। ये दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन, देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा है। सरकार के इस फैसले से करीब 55 लाख कॉन्ट्रैक्चुअल श्रमिकों को लाभ होगा।
इसी तरह गैर मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 17 हजार 69 से बढ़ाकर 17 हजार 537 किया गया, लेकिन गैर स्नातक कर्मचारियों का मासिक वेतन 18 हजार 797 से बढ़ाकर 19 हजार 291 किया गया है। वहीं, स्नातक और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले मजदूरों का मासिक वेतन 20 हजार 430 से बढ़ाकर 20 हजार 976 किया गया है।