नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों और आजादी के बाद सीमा की सुरक्षा करते हुए कुर्बानी देने वाले सैनिकों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों के अनुशासन, मेहनत और लगन की बदौलत कोरोनावायरस (Coronavirus) नियंत्रण में है। हमें अभी लंबी लड़ाई जीतनी है।
आज पूरी दुनिया में दिल्ली मॉडल केस स्टडी बना हुआ है। इस दौरान कोरोना योद्धाओं ने बहुत पुण्य का काम किया। उन्होंने लोगों की जान बचाई। मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं। सीएम ने जिन लोगों में आँक्सीजन स्तर कम हो जाता है, उन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है। इसके लिए हमने डीजल के दाम कम किए, जॉब पोर्टल शुरू किया, इंडस्ट्री एसोसिएशन से चर्चा कर सुझाव लिए और अब उसे लागू भी कर रहे हैं।
व्यापारियों की दिक्कतें करेंगे दूर : उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के सभी व्यापारियों से अगले सप्ताह बात करेंगे और उनकी दिक्कतों का भी समाधान करेंगे। हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएंगे। सीएम ने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया कि जो भी सब्सिडी मिल रही थी, वह आगे भी जारी रहेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक समेत वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा सात कोरोना योद्धा भी विशेष आमंत्रित थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दीप प्रज्जवलन के बाद ध्वाजारोहण किया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्ली वासियों और देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही का दिन है, उन सभी शहीदों को याद करने का, जिन लोगों ने अपने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। शहीदे आजम भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान, सुभाष चंद्र बोस समेत ऐसे हजारों-लाखों लोग हैं, जिन्होंने अपने देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी हैं।
केजरीवाल ने कहा- महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू और न जाने कितने लोग हैं, जिन्होंने अपना कॅरियर न्योछावर कर परिवार को दांव पर लगा दिया, अपनी पूरी जिंदगी जिंदगी तपस्या की। आज का दिन उन लोगों को भी याद करने का है, जिन्होंने 1947 के बाद पिछले 73 साल में अपने देश की आजादी को बरकरार रखने और अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए सीमाओं पर अपनी बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी हैं।
अभी कुछ दिन पहले भारत-चीन बॉर्डर पर हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए थे। ऐसे न जाने कितने हमारे सैनिक पिछले 73 साल में देश की रक्षा करने के दौरान शहीद हो गए। आज जब हम खुली हवा में सांस लेते हैं, जब हम आजादी के साथ घूमते हैं, जब हम आजादी के साथ इस देश के अंदर जीते हैं, तो हम भूल जाते हैं कि न जाने कितने ऐसे सैनिकों ने अपनी कुर्बानी दी है। आज उन सभी सैनिकों को हम याद करते हैं, उनका सम्मान करते हैं और उनको नमन करते हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि जितने भी लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी थी, उनके कुछ सपने थे। जैसे- भगत सिंह ने कहा था, ‘मेरा मकसद केवल इस देश से अंग्रेजों को भगाना नहीं है, मेरा मकसद है एक ऐसा भारत हो, जहां एक अच्छी शिक्षा मिले, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले, बराबरी का अधिकार मिले, किसानों व मजदूरों को इज्जत की जिंदगी मिले। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हमारी आजादी के जो दीवाने थे, उनके जो सपने थे, उनके सपनों का भारत पूरा करने में हम अपना योगदान दें।
25 प्रतिशत प्रदूषण कम किया : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर साल हम लोग स्वतंत्रता दिवस छत्रसाल स्टेडियम में बनाते हैं। पूरी दुनिया के अंदर आज कोरोना की महामारी फैली हुई है। पूरी दुनिया और अपना पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। जिसकी वजह से आज हमें दिल्ली सचिवालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस मनाना पड़ा। कोरोना से दिल्ली के अंदर आज हालात काफी नियंत्रण में है। मैं इसके लिए दिल्ली के दो करोड़ लोगों को बधाई देता हूं।
दिल्ली के लोगों ने पिछले वर्षों में अभूतपूर्व बड़े-बड़े कार्य करके दिखाएं हैं। पिछले पांच साल के अंदर जब दुनिया और देश भर में, हर शहर में, हर जगह प्रदूषण बढ़ रहा था, दिल्ली शायद अकेला शहर था, जहां दिल्ली के लोगों ने पिछले 5 साल के अंदर 25 प्रतिशत प्रदूषण कम करके दिखाया। लोगों को यकीन नहीं होता है। 2015 में जिस स्तर पर प्रदूषण था, 2019 में उससे 25 प्रतिशत कम हो गया। हम अभी संतुष्ट नहीं हैं। प्रदूषण 25 प्रतिशत कम हुआ है, यह अच्छी बात है। अभी इसको और कम करना है। इसके लिए और बहुत से कदम उठाएंगे और कई कदम सरकार उठा भी रही है। दिल्ली के लोगों के साथ मिल कर इसको अभी और कम करना है, लेकिन बड़ी बात यह है कि जब पूरी दुनिया और देश के अंदर हर जगह प्रदूषण बढ़ रहा था, उस वक्त दिल्ली के अंदर प्रदूषण कम हो रहा था।
पिछले 5 साल में दिल्ली के लोगों ने मिल कर डेंगू को नियंत्रित किया। मुझे याद है 2015-16 की घटनाएं। जब एक साल के अंदर डेंगू के 15 हजार केस हुए थे और 60 से अधिक लोगों की मौतें हुई थी, लेकिन पिछले साल 2019 में लोगों ने पूरी दिल्ली में एक ऐसा कार्यक्रम छेड़ा कि पिछले साल एक भी डेंगू की वजह से मौत नहीं हुई थी। यह दिल्ली के लोगों का कमाल है।
दिल्ली मॉडल चर्चा में : केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बड़े-बड़े काम करके दिखाए हैं। पूरे देश, पूरी दुनिया में लोग कोरोना की महामारी से जूझ रहे हैं। मुझे याद है कि जून के महीने में दिल्ली के अंदर भी कोरोना काफी फैल गया था। कई लोग दिल्ली छोड़ कर जा रहे थे। दिल्ली आने से कई लोग कतरा रहे थे। पूरी दिल्ली के अंदर डर का माहौल था, लेकिन कुछ हफ्तों के अंदर ही दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने अपनी सूझबूझ, अनुशासन और मेहनत से कोरोना महामारी को भी नियंत्रित कर लिया है। मैं यह नहीं कहता कि हमने लड़ाई जीत ली है। अभी लंबी लड़ाई लड़नी है। अभी हम जो भी कदम उठा रहे हैं, वह सभी कदम आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही और भी कदम उठाने की जरूरत है। लेकिन जो स्थिति हमारी दो महीने पहले थी, आज वह स्थिति काफी नियंत्रित हो चुकी है। दिल्ली में लोगों के अंदर डर काफी कम हुआ है।
उन्होंने कहा- आज पूरे देश के अंदर दिल्ली के लोगों और दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है। पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली मॉडल केस स्टडी बना हुआ है कि आखिर यह दिल्ली मॉडल है क्या? दिल्ली मॉडल ने सब लोगों को साथ लिया, सभी संस्थाओं को साथ लिया, सारी सरकारों को साथ लिया और यह सभी लोगों के एक साथ प्रयास का नतीजा है कि आज दिल्ली के अंदर स्थिति नियंत्रण में है।
सबका शुक्रिया : जिन लोगों ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रित करने में सहयोग किया, उन सभी लोगों का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार का शुक्रिया करना चाहते हैं। हम उन सभी सामाजिक संस्थाओं का शुक्रिया करना चाहता हैं, हम उन सभी धार्मिक संस्थाओं का शुक्रिया करना चाहते हैं, हम उन सारे डॉक्टर्स एसोसिएशन, एनजीओ और न जाने कितने लोगों ने इसमें भाग लिया, उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहते हैं। आज इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा आए हुए हैं। मैं उन सभी कोरोना योद्धाओं का भी शुक्रिया करना चाहता हूं। हमारे डॉक्टर, नर्सेंस, पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस वालेंटियर्स, सफाई कर्मचारी और सभी कोरोना योद्धाओं को, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की है, उन सभी को शुक्रिया है। कोरोना योद्धाओं ने बहुत पुण्य का काम किया है, उन्होंने लोगों की जान बचाई है।
वैज्ञानिक सोच से हुआ नियंत्रण : केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के कई नए तरीके ईजाद किए। हम लोगों ने इस स्थिति को वैज्ञानिक तरीके से सोचा। दिल्ली ने पूरे देश और दुनिया को होम आइसोलेशन की पद्धति दी है। हम लोगों ने इटली, न्यूयार्क, लंदन की कहानियां पढ़ीं। पता चला कि वहां पर लोग बीमार होकर अस्पताल जाते थे और वहां बेड नहीं मिलते थे। इटली के अंदर ऐसी-ऐसी कहानियां सुनने को मिली कि सड़कों पर मरीज पड़े हुए हैं। उनको बेड नहीं मिल रहे हैं। न्यूयार्क में भी बेड नहीं मिल रहे थे। इतने विकसित देश में बेड की कमी कैसे हो गई? तो पता चला कि जो बीमार होता था, उन सभी को अस्पताल ले जाते थे और बीमार बहुत ज्यादा लोग हो रहे थे। इसका कोई अंत नहीं था। इसलिए अस्पताल में बेड कम पड़ रहे थे।
केजरीवाल ने कहा कि तब हम लोगों ने सोचा कि जो गंभीर मरीज हैं, बेड सिर्फ उनके लिए होने चाहिए और जो बिना लक्षण या हलके लक्षण वाले लोग हैं, उनका घर में इलाज करेंगे। घर में इलाज का मतलब यह नहीं था कि हम अपना पल्ला झाड़ रहे थे और अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे थे। घर में इलाज करने का मतलब यह है कि हमने डॉक्टरों की एक टीम बनाई। वह डॉक्टरों की टीम रोज सुबह-शाम होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज को फोन करती थी और उससे पता करती थी कि कोई दिक्कत तो नहीं है। इसके कुछ दिनों के बाद उनके घर पर ऑक्सीमीटर पहुंचाया गया।
देंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले सप्ताह से हम दिल्ली में एक और काम करने जा रहे हैं। दिल्ली में कुछ मरीज ऐसे सामने आए हैं, जिनमें कोरोना तो निगेटिव हो गया है, वो अस्पताल से घर आ गए हैं, लेकिन तीन-चार दिन के अंदर अचानक ऑक्सीजन स्तर नीचे चला गया और उनकी मौत हो गई। अब ऐसे मरीज, जिनका घर आने के बाद ऑक्सीजन स्तर कम हो जाता है, उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने का काम करने वाले हैं। होम आइसोलेशन का मॉडल दिल्ली ने पूरे देश को दिखाया, इसकी वजह से काफी फायदा हुआ। हमारे अस्पताल के बेड खाली हो गए। लोग अपने घर के अंदर इलाज कराना चाहते हैं। यदि कोई जरा सा बीमार हो जाएं या एसिम्टोमैटिक हो जाएं, तो वह अस्पताल में नहीं जाना चाहता है। उनको क्वारंटाइन सेंटर जाने से डर लगता है। इसलिए वो जांच ही नहीं कराना चाहते हैं।
कई राज्यों के अंदर इसलिए लोग जांच ही नहीं कराते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि जांच के बाद रिपोर्ट एसिम्टोमैटिक आ गई, तो सरकार उन्हें उठाकर क्वारंटाइन सेंटर में डाल देगी। कोई भी 14-14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में नहीं रहना चाहता है। यह होम आइसोलेशन का मॉडल पूरे देश के अंदर दिल्ली ने दिया।
कोरोना योद्धाओं के लिए एक करोड़ : केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली सरकार एक अकेली सरकार है, जिसने कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए यदि किसी कोरोना योद्धा को कोरोना हो जाता है और उसकी जान चली जाती है, तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। यह सिर्फ ऐलान ही नहीं किया गया है, बल्कि अब तक कई सारे कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया भी गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली ने पूरे देश को प्लाज्मा की संकल्पना दी। दिल्ली पहला राज्य था, जहां पर प्लाज्मा के ट्रायल किए गए और दिल्ली देश का पहला राज्य बना, जहां पर पहला प्लाज्मा बैंक बनाया गया। आज मेरे हिसाब से 750 से अधिक मरीज प्लाज्मा ले चुके हैं और उनकी जान बचाई जा चुकी है। दिल्ली सरकार ने बहुत से ऐसे काम किए, जिसकी बदौलत आज दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की चुनौती : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से अभी भी कई सारी चुनौतियां भी हमारे सामने हैं। हमारे सामने सभी बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था की है। अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है। जब दिल्ली के लोगों ने बड़ी-बड़ी चुनौतियों को जीत लिया, तो इसको भी जीत लेंगे। यह कोई बड़ी चीज नहीं है। आने वाले समय के अंदर इसको भी ठीक कर लेंगे। अभी हम लोगों ने एक जॉब बाजार पोर्टल बनाया है। कोरोना के दौरान काफी प्रवासी अपने घर लौट गए और लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गई। जब लॉकडाउन खुला, तो कई फैक्ट्री वालों ने बताया कि उनके यहां पहले 35 लोग काम करते थे, अब तीन बचे हैं। उन्हें मजदूर और स्टाफ नहीं मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ, कई ऐसे लोग मिलते थे, जो कहते थे कि उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है, उनकी नौकरी चली गई है। दिल्ली में नौकरी देने वाले भी हैं और नौकरी लेने वाले भी हैं। इनको मिलाने की जरूरत थी। यह काम हम लोगों ने जॉब पोर्टल के जरिए की। जिस दिन हम लोगों ने पोर्टल को शुरू किया तब मुझे लगा कि यदि 10-15 हजार लोगों को भी नौकरी मिल जाएगी, तो मुझे खुशी होगी। लेकिन आज तक इस पोर्टल पर लाखों लोग जुड़ चुके हैं। आज की तारीख में इस पर करीब 8.5 लाख से अधिक वैकेंसी हैं और करीब 10 लाख लोग नौकरी लेने वाले यहां पंजीकरण किए हैं। इस पोर्टल पर 8500 कंपनियां पंजीकरण कर चुकी हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि इतिहास में दिल्ली सरकार, पहली सरकार होगी, जिसने एक साथ 8 रुपए प्रति लीटर डीजल की कीमत कम किया होगा। आज तक मुझे नहीं लगता है कि किसी भी सरकार ने एकदम से इतना कम किया होगा। इससे भी हमें लगता है कि महंगाई पर असर पड़ेगा और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों मैंने सभी इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ जूम कॉल करके चर्चा की थी। उनके बहुत अच्छे-अच्छे सुझाव आए हैं।
नहीं हुई सब्सिडी खत्म : इस दौर में जब दिल्ली सरकार का राजस्व इतना कम हो गया है, दिल्ली सरकार का टैक्स कम हो गया है, उसके बावजूद हम लोगों ने अच्छा वित्तीय प्रबंधन करके आपकी एक भी सब्सिडी कम नहीं होने दी है। लोगों को संदेह था कि अब शायद कोरोना की वजह से मुफ्त बिजली को खत्म कर दिया जाएगा। पानी मुफ्त कर रखा है, उसे खत्म कर देंगे। महिलाओं का किराया मुफ्त कर रखा है, उसको खत्म कर देंगे। जितनी सब्सिडी दिल्ली सरकार लोगों को कोरोना के पहले दे रही थी, वो सारे फायदे कोरोना के समय में बरकरार रहे और आने वाले समय में भी वो सारे फायदे बरकरार रहेंगे।
आश्वस्त होने के बाद ही खोलेंगे स्कूल : केजरीवाल ने कहा कि जब चारों तरफ कोरोना फैला हुआ था, ऐसी दुख की घड़ी में हम सब लोगों को एक सुखद समाचार सुनने को मिला। हमारे दिल्ली के बच्चों इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चों के 98 प्रतिशत नतीजे आएं हैं। हम पहले इसे सपने में भी नहीं सोच सकते थे। हमने भी नहीं सोचा था कि ऐसा हो सकता है। मैं लोगों से मिलता हूं और बहुत सारे बच्चों के अभिभावकों के संदेश आ रहे हैं कि अभी स्कूल मत खोल देना। मैं उन सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि मुझे भी आप लोगों के बच्चों की उतनी ही चिंता है, जिनती आपको है। जब तक कि हम पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाएंगे, हम स्कूल नहीं खोलेंगे।
डेंगू के लिए भी तैयारी : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह बारिश का मौसम चल रहा है। हर साल बारिश के दौरान डेंगू का सीजन आता है। कहीं ऐसा न हो कि हम कोरोना की लड़ाई में डेंगू को भूल जाएं। इस बार भी पिछली बार की तरह एक भी मौत डेंगू की वजह से नहीं होने देंगे। पिछले साल हम लोगों ने शुरू किया था 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का कार्यक्रम किया था। वही कार्यक्रम इस बार भी सितंबर के महीने में शुरू करेंगे।
5 जेलकर्मियों का सम्मान : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (जेल) प्रकाश चंद शर्मा, हेड वार्डर ओम प्रकाश (रोल नंबर 652), हेड वार्डर श्रीपाल दास सिंह, हेड वार्डर मोहिंदर सिंह, हेड वार्डर राबेंद्र सिंह विष्ट को सम्मानित किया।