सोशल मीडिया पर छा गया दिल्ली का भिखारी, लुक में स्टार्स को दी मात
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भिखारी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। यह भिखारी अपने स्वैग के चलते चर्चा में है। उसके पैरों में तकलीफ है लेकिन लुक किसी स्टार से कम नहीं है।
ट्विटर पर कंवलजीत सिंह बेदी नाम के एक यूजर ने इस भिखारी का फोटो डालते हुए कैप्शन लिखा -'Delhi beggars'। इस पोस्ट के ट्विटर पर आते ही लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।
कंवलजीत सिंह बेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस भिखारी की एक तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में वो काले रंग की टीशर्ट और क्लासी सनग्लासेज के साथ बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखाई दे रहा है। उसने हाथों में बैसाखी पकड़ रखी है, जिससे पता चल रहा है कि उसके पैरों में दिक्कत है। उसका लुक किसी हाई क्लास मॉडल से कम नहीं लग रहा है।
समाचार लिखे जाने तक 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इस फोटो को लाइक किया और 1849 लोगों ने शेयर किया। 1105 लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है।