दिल्ली हवाई अड्डे पर सोने और विदेशी मुद्रा की तस्करी के लिए 2 यात्री गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोने और लाखों रुपए की विदेशी मुद्रा की कथित रूप से मलाशय में छिपाकर तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते बताया कि शुक्रवार को कोलंबो से आगमन पर एक व्यक्ति को रोका गया था।
सीमा शुल्क विभाग की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार यात्री की निजी और उसके सामान की जांच में काले रंग के टेप में लिपटे सोने के 6 टुकड़े मिले, जो उसने मलाशय में छिपा रखे थे। इनका कुल वजन 1.1 किलोग्राम है।
कुल 38.3 लाख रुपए की कीमत के सोने को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य यात्री ने भी अपनी अतीत की यात्राओं में मलाशय में छिपाकर 1.97 करोड़ रुपए की कीमत के 7.3 किलोग्राम सोने की तस्करी की बात स्वीकार की है।
एक अन्य यात्री को गुरुवार को कथित रूप से 60.52 लाख रुपए की कीमत की विदेशी मुद्रा की तस्करी की कोशिश के लिए गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)