सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Deeksha singh, jaunpur, panchayat election
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (17:33 IST)

नरेंद्र मोदी को आदर्श मानने वाली यह एक्‍ट्रेस यूपी से लड़ेगी पंचायत चुनाव

नरेंद्र मोदी को आदर्श मानने वाली यह एक्‍ट्रेस यूपी से लड़ेगी पंचायत चुनाव - Deeksha singh, jaunpur, panchayat election
बंगाल के विधानसभा चुनाव से लेकर यूपी के पंचायत चुनावों में बॉलीवुड का छौंक नजर आ रहा है।
अब खबर है कि यूपी के पंचायत चुनावों में जौनपुर से एक्‍ट्रेस दीक्षा सिंह अपनी किस्‍मत आजमाने जा रही हैं।

दीक्षा सिंह फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप रह चुकी हैं। और अब दीक्षा सिंह ने जौनपुर से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यहीं नहीं उन्‍होंने वार्ड संख्या 26 बक्शा से जिला पंचायत सदस्य के लिए पर्चा खरीद भी लिया है। बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा बन चुकीं दीक्षा सिंह घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांगेंगी।

दीक्षा बक्शा विकास खंड क्षेत्र के ही चितौडी गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह की बेटी हैं। उन्‍होंने फेमिना मिस इंडिया-2015 में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में वह रनर अप रहीं थीं।

दीक्षा बॉलीवुड में कामयाबी के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। फरवरी-2021 में ही उनके एलबम रब्बा मेहर करें ने खूब सफलता बटोरी। इसके अलावा वह लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उन्होंने बालीवुड की ‘इश्क तेरा’ फिल्म की कहानी भी लिखी है। इसके अलावा वह पैंटीन पैराशूट आयल स्नैप डील से लेकर कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। जल्‍द ही में उनकी एक बड़े बैनर की वेब सीरीज भी आ रही है।

दीक्षा ने अपने चुनावी प्रयास के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वह बदलाव की सोच लेकर चुनाव में उतर रही हैं। उन्‍होंने बताया कि वह कॉलेज के समय से ही प्रतियोगिताओं और राजनीतिक बहसों में हिस्‍सा लेती आई हैं। पंचायत चुनाव के जरिए वह जमीनी स्‍तर पर कुछ करके दिखाना चाहती हैं। उन्‍होंने कहा कि जौनपुर अभी कई शहरों से काफी पीछे है। चुनाव जीतकर वह सारी सुविधाएं यहां तक लानी चाहती हैं।

दीक्षा सिंह ने कहा कि राजनीति में नरेंद्र मोदी उनके आदर्श हैं। दीक्षा समय-समय पर गांव आती रहती है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें अपने गांव का विकास की दौड़ में पीछे रह जाना खलता है। इसी को दूर करने के लिए वह चुनाव में उतर रही हैं।
ये भी पढ़ें
एंटीलिया मामला : सचिन वाजे की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई