• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona and UP Panchayat election
Written By
Last Updated : रविवार, 28 मार्च 2021 (14:13 IST)

यूपी पर चढ़ा पंचायत चुनाव का रंग, कोविड-19 संक्रमण के बीच चुनाव कराना बड़ी चुनौती

यूपी पर चढ़ा पंचायत चुनाव का रंग, कोविड-19 संक्रमण के बीच चुनाव कराना बड़ी चुनौती - Corona and UP Panchayat election
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल के तीनों जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलों में पंचायत चुनाव का रंग चढ़ गया है लेकिन कोरोना ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। पंचायत चुनाव मे प्रत्याशी चुनाव को जीतने के लिए सभी तरह के उपाय अपना रहे हैं। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की जांच निरन्तर की जा रही है।
 
कोविड-19 से पीड़ितों का इलाज भी किया जा रहा है। वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई है लेकिन चुनाव में जो मतदाता दूसरे राज्यों से आ रहे हैं उनकी जांच कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड-19 से सम्बंधित प्रतिदिन मानीटरिंग की जा रही है। सभी जिलो से रिर्पोट मांगी जा रही है। प्रत्याशी अपने मतदाताओ को मुम्बई, दिल्ली, बिहार, अमृतसर, पंजाब, चेन्नई, बैंगलौर, सूरत से बुला रहे हैं। उन्ही से कोरोना वायरस अधिक फैलने का खतरा है।
 
प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर हर आने जाने वाले यात्रियो की जांच कराई जा रही है लेकिन जो लोग बस से या अपने निजी साधन से आ रहे है और बिना जांच कराये सभी लोगो के बीच मे घूम रहे है उनसे कोरोना के फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है।
 
पंचायत चुनाव में लोग बहुत ही उत्साहित होते है लेकिन कोविड-19 को देखते हुए उन्हे थोड़ा धैर्य रख कर कोविड के नियमों का पालन करते हुए चुनाव का कार्य करना चाहिए। सरकार दिनरात कोविड-19 से बचने के लिए लोगो को जागरूक कर रही है लेकिन समाज के कुछ लोग कोविड-19 के नियमो का पालन करने से कतरा रहे हैं। फिलहाल मण्डल के तीनो जिलो मे धारा 144 लागू कर दी गई है।
 
प्रशासन के लिए कोविड-19 प्रोटोकाल का पंचायत चुनाव मे पालन कराना बहुत बड़ी चुनौती है। सरकार द्वारा विज्ञापनों, लाउडस्पीकर सहित अन्य साधानो से कोविड-19 के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। (वार्ता)
 
 
ये भी पढ़ें
राजनाथ सिंह बोले- केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ न्यायिक जांच दुर्भाग्यपूर्ण