शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Date of oath taking in Delhi has come, name of Chief Minister is not decided
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (20:28 IST)

दिल्ली में शपथ की तारीख आई, मुख्‍यमंत्री का नाम तय नहीं

राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिरसा ने कहा कि दिल्ली की नई सरकार 19-20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर देगी

दिल्ली में शपथ की तारीख आई, मुख्‍यमंत्री का नाम तय नहीं - Date of oath taking in Delhi has come, name of Chief Minister is not decided
Delhi CM oath on January 20: दिल्ली में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है और नई सरकार अन्य चीजों के अलावा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर नागरिक बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देगी। हालांकि दिल्ली का मुख्‍यमंत्री कौन होगा, भाजपा की ओर से कोई नाम सामने नहीं आया है। कई नाम सामने आए हैं। महिला, दलित या फिर कोई पूर्वांचली नेता दिल्ली का मुख्‍यमंत्री बन सकता है। यहां डिप्टी सीएम बनाने की बात भी चल रही है, वहीं 7 विधायकों को ही मंत्री बनाया जा सकता है। 
 
क्या कहा सिरसा ने : भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP MLA Manjinder Singh Sirsa) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्रा से वापस आ रहे हैं और जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। राजौरी गार्डन से विधायक और मुख्यमंत्री या मंत्री पद के दावेदार माने जा रहे सिरसा ने कहा कि नई सरकार 19-20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर देगी। ALSO READ: क्या दिल्ली में होंगे 2 डिप्टी CM, खत्म हुआ सस्पेंस, BJP की ओर से आया बड़ा अपडेट
 
सिरसा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा विधायक दल की बैठक 18-19 फरवरी के आसपास होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद 20 फरवरी तक नई सरकार का गठन हो जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी तरह की होड़ के संबंध में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने कहा कि ऐसी बातें केवल मीडिया द्वारा की जा रही अटकलें हैं। ALSO READ: तीन राज्यों में छापे, आप MLA अमानतुल्लाह ने कहा- मैं दिल्ली में ही हूं
 
अभय वर्मा भी दावेदार : लक्ष्मी नगर सीट से दूसरी बार विधायक बने अभय वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई होड़ नहीं है। हमारी पार्टी में विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चुनाव होता है। पूर्वांचली नेता वर्मा को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में माना जा रहा है। वर्मा ने कहा कि हम लोगों की सेवा करने आए हैं और अब विकास, स्वच्छ जल आपूर्ति और लोगों के लिए स्वच्छ हवा जैसे मुद्दों के साथ-साथ यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने के बारे में सोच रहे हैं। ALSO READ: तेजस्वी यादव ने बताया, बिहार पर क्या होगा दिल्ली चुनाव का असर?
 
भाजपा विधायकों ने कहा कि प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार, आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा ‘बाधित’ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को नई कैबिनेट की पहली बैठक में दिल्ली में लागू किया जाएगा। सिरसा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करना और वायु और यमुना प्रदूषण से निपटने के लिए काम शुरू करना, सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर नई सरकार की प्राथमिकताएं होंगी। 
 
विधायकों में से बनेगा सीएम : छठी बार विधायक बने मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री 48 भाजपा विधायकों में से चुना जाएगा। मुस्तफाबाद के विधायक ने निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर ‘शिव विहार’ या ‘शिवपुरी’ करने का अपना प्रस्ताव भी दोहराया। बिष्ट ने कहा कि एक समुदाय (अल्पसंख्यक) के करीब 42 प्रतिशत लोग हैं और दूसरी ओर 58 प्रतिशत लोग (हिंदू) हैं... इसलिए, जनता की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala