• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Raids in three states, AAP MLA Amanatullah said I am in Delhi only
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (12:15 IST)

तीन राज्यों में छापे, आप MLA अमानतुल्लाह ने कहा- मैं दिल्ली में ही हूं

तीन राज्यों में छापे, आप MLA अमानतुल्लाह ने कहा- मैं दिल्ली में ही हूं - Raids in three states, AAP MLA Amanatullah said I am in Delhi only
AAP MLA Amanatullah Khan News: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान की तलाश में पुलिस ने दिल्ली से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की है। इस बीच, खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि वे दिल्ली में ही अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं। वे कहीं भागे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मुझे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है। खान ने ओखला से तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीता है। 
 
क्या अमानतुल्लाह खान पर आरोप : पुलिस ने अमानतुल्लाह खान की तलाश दिल्ली के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की है। इस बीच, खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि वे अपने ही विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हूं। कहीं भागा नहीं हूं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में ओखला विधायक खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। खान ने कहा कि पुलिस के आरोप झूठे हैं। पुलिस जिसे गिरफ्तार करने गई थी, उसे जमानत मिली हुई थी। हमने उसके कागज भी दिखाए थे। ALSO READ: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...
 
पुलिस का आरोप है कि आप विधायक ने हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े आरोपी की हिरासत से भागने में मदद की थी। घटना जामिया नगर इलाके में उस समय हुई जब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित शाबाज खान को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। पुलिस का  कहना है कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों के पुलिस टीम के साथ भिड़ने के कारण शाबाज मौके से भागने में सफल रहा। ALSO READ: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
 
घटनास्थल पर मौजूद थे खान : पुलिस के मुताबिक हमले के समय विधायक खान घटनास्थल पर मौजूद थे, जिससे आरोपी भागने में सफल रहा। हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा सीट पर अमानतुल्लाह खान ने भाजपा के मनीष चौधरी को 23 हजार 639 वोट से हराया। इस चुनाव में खान को 88,392 वोट मिले जबकि भाजपा के चौधरी ने 65,304 वोट प्राप्त किए। खान ने ओखला से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala