गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cyclone remal trains in bengal were tied to the railway track with the help of chains
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2024 (00:17 IST)

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा - cyclone remal trains in bengal were tied to the railway track with the help of chains
cyclone remal update  : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान 'रेमल' में तब्दील हो गया है। रेमल के खौफ को देखते हुए बंगाल के हावड़ा में एहतियात के तौर पर, तेज हवाओं के कारण ट्रेनों को फिसलने से बचाने के लिए शालीमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को जंजीरों और तालों से रेलवे ट्रैक से बांध दिया गया है। मौसम कार्यालय ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के रविवार शाम को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस दौरान 110 से 120 किमी प्रति घंटे की तीव्रता के साथ हवाएं चल रही थीं जो 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गईं। इसमें कहा गया है कि रात साढ़े आठ बजे रेमल के पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसका केंद्र समुद्र तट से लगभग 30 किमी दूर है और यह प्रक्रिया लगभग चार घंटे तक जारी रहेगी।
मौसम विभाग ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान 'रेमल' के दस्तक देने की प्रक्रिया सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर शुरू हुई। विभाग ने बताया कि इस दौरान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के आसपास 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चल रही थी, जो 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गई। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक