• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Remal intensifies into severe cyclonic storm
Last Updated :कोलकाता , रविवार, 26 मई 2024 (18:10 IST)

आज बंगाल से टकराएगा Cyclone Remal , कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद

आज बंगाल से टकराएगा Cyclone Remal , कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद - Cyclone Remal intensifies into severe cyclonic storm
Cyclone Remal update : गंभीर चक्रवात 'रेमल' की चेतावनी के बीच कोलकाता हवाई अड्डे ने उड़ानें निलंबित कर दी हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। हवाई अड्डे सहित शहर में बारिश शुरू हो गई है।
 
साइक्लोन के प्रभाव से 28 मई तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय जिलों तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने कहा कि मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे आज तक मध्य बंगाल की खाड़ी और कल तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाएं। साथ ही समुद्र से बाहर मछुआरों को तट पर लौटने की सलाह दी जाती है।
 
चक्रवात रेमल से पहले पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में NDRF की टीम तैनात की गई। IMD के मुताबिक चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा। 
 
उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के और तीव्र होने की आशंका है और यह रविवार की आधी रात तक 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बंगलादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर जाएगा।  
 
भारी बारिश के आसार : विभाग के अनुसार चक्रवात के आज रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बंगलादेश के खेपूपारा के बीच टकराने के दौरान भारी बारिश होने के भी आसार हैं। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत