गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi childrens hospital fire : Police apprehends Baby care centre owner
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 26 मई 2024 (21:06 IST)

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत - Delhi childrens hospital fire : Police apprehends Baby care centre owner
Baby Care Centre Fire : पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के बच्चों के एक अस्पताल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जहां आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात आग लगने के बाद से डॉक्टर नवीन किची फरार था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में शनिवार रात करीब 11:30 बजे आग लग गई, जिसने आसपास की दो इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया।
 
12 को बचाया गया : उन्होंने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को अस्पताल से निकाला गया, लेकिन उनमें से सात की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पांच बच्चों का दूसरे अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
 
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विवेक विहार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336 (दूसरों की जान खतरे में डालने वाला कार्य) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया है। 
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश : दिल्ली सरकार ने विवेक विहार के एक अस्पताल में आग लगने से सात शिशुओं की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। रविवार को जारी एक आदेश में, मंडलायुक्त अश्विनी कुमार ने शाहदरा जिले के जिला मजिस्ट्रेट को शनिवार रात हुई घटना की जांच का निर्देश दिया।
 
आदेश में कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट (शाहदरा) एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष को आग लगने की उक्त घटना की जांच करने का निर्देश दिया जाता है। आदेश में निर्देश दिया गया कि जितनी जल्दी हो सके, जांच रिपोर्ट पेश की जाए। इनपुट भाषा