• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Biporjoy : Somnath, dwarka temple closed, holiday in school
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 15 जून 2023 (11:29 IST)

Cyclone Biporjoy : सोमनाथ, द्वारिका और पावागढ़ मंदिर बंद, कच्छ के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी

cyclone biporjoy effect on dwarka temple
Cyclone Biporjoy : साइक्लोन बिपरजॉय आज शाम गुजरात के जखौ बंदरगाह पर तट से टकरा सकता है। तूफान से पहले गुजरात के मांडवी में भारी बारिश हो रही है। राज्य में 75,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। तूफान को देखते हुए सोमनाथ, द्वारिका और पावागढ़ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। वहीं कच्छ में स्कूलों की छुट्‍टी घोषित कर दी गई है। 
श्री सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ ट्रस्ट के स्वामित्व वाले सभी मंदिर आज 15 तारीख को तीर्थयात्रियों के लिए बंद रहेंगे। इसी तरह द्वाराका मंदिर के पट भी श्रद्धालुओं के लिए आज बंद रहेंगे। 15 जून को दोपहर 12 बजे से 16 तारीख की दोपहर 12 बजे तक पावागढ़ के मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
 
चक्रवात के संभावित प्रभाव को देखते हुए कच्छ के स्कूलों और कॉलेजों में दो और दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई है। अब 17 जून तक शैक्षणिक कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। शासकीय, अनुदानित, गैर अनुदानित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि प्राचार्य व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय आना होगा।
 
चक्रवात 'बिपरजॉय' फिलहाल जखाऊ से 180 किमी दूर है। जबकि यह द्वारका से 210 किमी, नलिया से 210 किमी और पोरबंदर से 290 किमी दूर है। तूफान फिलहाल 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात 'बिपरजॉय' के आज शाम जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सीतारमण ने बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर बैंकों व बीमा कंपनियों के साथ की बैठक