गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Covaxin efficacy determined after two doses, says Bharat Biotech after Anil Vij contracts Covid-19
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (20:20 IST)

अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने पर भारत बायोटेक की सफाई, Covaxin है प्रभावी और सुरक्षित

अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने पर भारत बायोटेक की सफाई, Covaxin है प्रभावी और सुरक्षित - Covaxin efficacy determined after two doses, says Bharat Biotech after Anil Vij contracts Covid-19
नई दिल्ली। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने पर दवा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने शनिवार को कहा कि उसकी कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन- कोवैक्सिन (Covaxin) सुरक्षित और प्रभावशाली है।
 
उल्लेखनीय है कि विज ने कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण में इसकी खुराक ली थी। कोवैक्सिन कोविड-19 की संभावित वैक्सीन है, जिसका विकास भारत बायोटेक, भारतीय चिकित्सा शोध संस्थान (आईसीएमआर) के साथ मिलकर कर रही है।
दवा कंपनी ने कहा कि वैक्सीन की दो खुराक लेनी जरूरी हैं और इसके असर का मूल्यांकन दोनों खुराक लेने के 14 दिन बाद किया जा सकता है।
 
भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा कि कोवैक्सिन का चिकित्सकीय परीक्षण दो खुराकों पर आधारित है, जो 28 दिनों के अंतराल पर दिए जाते हैं। वैक्सीन के असर का मूल्यांकन भी दूसरी खुराक दिए जाने के 14 दिनों बाद किया जा सकता है।
कंपनी ने सीधे विज का नाम लिए बिना कहा कि वैक्सीन को इस तरह तैयार किया गया है कि दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद यह असर करती है। विज ने इसकी पहली खुराक 20 नवंबर को ली थी। उन्हें दूसरी खुराक देनी बाकी थी।
भारत बायोटेक ने कहा कि वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण में 50 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दी जाएगी और शेष 50 प्रतिशत को प्लेसिबो दिया जाएगा।
 
कोवैक्सिन पूरी तरह भारत में विकसित कोविड-19 वैक्सीन है, और तीसरे चरण के तहत 25 स्थानों में 26,000 लोगों पर इसका परीक्षण किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि उसका मकसद पूरे देश में कोवैक्सिन के असर का पता लगाना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में फॉरवर्ड पोस्ट और गांवों पर दागे मोर्टार, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब