• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Traffic continued to divert as farmer movement continued
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (21:16 IST)

किसान आंदोलन : प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहने से यातायात किया डायवर्ट

किसान आंदोलन : प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहने से यातायात किया डायवर्ट - Traffic continued to divert as farmer movement continued
नई दिल्ली। दिल्ली की हरियाणा और उत्तरप्रदेश से लगने वाली सीमाओं पर हजारों किसानों के लगातार 10वें दिन भी प्रदर्शन जारी रखने के कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बेहद धीमा रहा और जाम जैसी स्थिति बनी रही।
दिल्ली पुलिस ने सिंघू, लामपुर, औचंदी, साफियाबाद, प्याऊ मनियारी और साबोली सीमा बंद होने की जानकारी यात्रियों को ट्विटर के माध्यम से दी।उसने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 दोनों तरफ से बंद था। पुलिस ने यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-8, भोपुरा, अप्सरा बॉर्डर और पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जैसे वैकल्पिक मार्ग लेने का सुझाव दिया। 
 
दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया कि मुकरबा और जीटीके मार्ग से यातायात को डायवर्ट किया गया है। बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएच-44 से बचें। पुलिस के मुताबिक टिकरी और झड़ौदा बॉर्डर किसी भी तरह के यातायात के लिए बंद हैं जबकि बदुसराय बॉर्डर सिर्फ कार और दोपहिया जैसे हल्के वाहनों के लिए खुला है। झटिकारा सीमा सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए खुली है।
 
यातायात पुलिस ने कहा कि किसी को हालांकि हरियाणा जाना हो तो वे ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी राष्ट्रीय राजमार्ग-8, बिसवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेरा बॉर्डर के रास्ते जा सकते हैं। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि गौतम बुद्ध द्वार के निकट किसानों के प्रदर्शन के कारण नोएडा संपर्क मार्ग पर चिल्ला बॉर्डर नोएडा से दिल्ली आने वाले यातायात के लिए बंद है। लोगों को दिल्ली आने के लिए नोएडा संपर्क मार्ग से बचने डीएनडी का इस्तेमाल करने की सलाह ही गई है।
 
प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर गाजीपुर बॉर्डर के बंद होने के चलते पुलिस ने गाजियाबाद से आने वाले यात्रियों को अप्सरा या भोपुरा बॉर्डर या दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट एक्सप्रेस-वे के इस्तेमाल की सलाह दी गई है। (भाषा)