• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Court sent accused Aftab Amin Poonawala to judicial custody for 13 days
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 नवंबर 2022 (22:15 IST)

श्रद्धा मर्डर केस : कोर्ट ने आफताब पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

श्रद्धा मर्डर केस : कोर्ट ने आफताब पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - Court sent accused Aftab Amin Poonawala to judicial custody for 13 days
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी सह जीवन साथी श्रद्धा वालकर की हत्या करने और शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूनावाला का पॉलीग्राफ परीक्षण शुक्रवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में करीब 3 घंटे तक किया गया था।

पुलिस ने यह जानकारी दी। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था, जोन दो) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने पॉलीग्राफ टेस्ट में आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को पेश करने के वास्ते कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पूनावाला ने कथित तौर पर 27 वर्षीय श्रद्धा का गला घोंट दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिसे उसने अपने महरौली स्थित आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों तक शहरभर में फेंकता रहा था।

पूनावाला का पॉलीग्राफ परीक्षण शुक्रवार को यहां फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में करीब तीन घंटे तक किया गया था।पुलिस ने बताया कि पूनावाला पोलीग्राफ जांच के अपने तीसरे सत्र के लिए शाम चार बजे यहां रोहिणी स्थित एफएसएल पहुंचा और साढ़े छह बजे के बाद लौट गया। पूनावाला की चार दिन की पुलिस हिरासत शनिवार को खत्म हो गई।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच का जिम्मा दिल्ली पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित करने संबंधी एक जनहित याचिका को ‘तुच्छ और प्रचार हासिल करने का प्रयास करार देते हुए खारिज कर दिया है। न्यायालय ने याचिकाकर्ता पर 10000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि वह इस तथ्य का न्यायिक संज्ञान ले सकता है कि इस मामले ने मीडिया का अत्यधिक ध्यान आकृष्ट किया है तथा तत्काल याचिका कुछ और नहीं, बल्कि एक वकील द्वारा मीडिया का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश थी।

मुख्य न्यायाधीश सतीशचंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अधिवक्ता ने यह कहते हुए ऐसे आरोप लगाए हैं कि दिल्ली पुलिस द्वारा मौजूदा मामले में फोरेंसिक साक्ष्य संरक्षित नहीं नहीं किए गए हैं और महरौली पुलिस स्टेशन द्वारा बरामद की गई वस्तुओं तक आम जनता और मीडियाकर्मियों की पहुंच है।

पीठ ने कहा, इस तरह की याचिकाएं केवल पुलिस के मनोबल को प्रभावित करती हैं और इसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। निराधार आरोप आपराधिक न्याय प्रणाली में आम जनता के विश्वास को धूमिल करने वाले होते हैं। दिल्ली पुलिस एक पेशेवर इकाई है और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसी याचिकाओं की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

अदालत ने कहा कि उसका यह सुविचारित मत है कि याचिका केवल प्रचार हासिल करने के लिए दायर की गई है और इसके समर्थन में कोई तथ्य नहीं है। अदालत ने कहा कि याचिका में जांच की प्रकृति और गुणवत्ता में कमियों को प्रदर्शित करने के लिए कुछ भी नहीं है।

पीठ ने 22 नवंबर को पारित अपने आदेश में कहा है, सिर्फ यह कहकर कि जांच दोषपूर्ण है और हत्या के केवल 44 प्रतिशत मामलों में दोषसिद्धि होती है, इसका मतलब यह नहीं है कि हर मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। आदेश की प्रति शनिवार को वेबसाइट पर अपलोड की गई।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
महू में 'भारत जोड़ो यात्रा' : नोटबंदी और GST को लेकर PM मोदी पर बरसे राहुल, बोले- रोजगार देने की रीढ़ की हड्डी को उन्होंने तोड़ दिया