शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. country's exports declined by 10.3 percent to $34.98 billion in May
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जून 2023 (16:36 IST)

देश का निर्यात मई में 10.3 प्रतिशत घटकर 34.98 अरब डॉलर रहा

देश का निर्यात मई में 10.3 प्रतिशत घटकर 34.98 अरब डॉलर रहा - country's exports declined by 10.3 percent to $34.98 billion in May
नई दिल्ली। देश का निर्यात मई के महीने में सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत गिरकर 34.98 अरब डॉलर पर आ गया है। गुरुवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मई में देश का आयात भी 6.6 प्रतिशत घटकर 57.1 अरब डॉलर पर आ गया जबकि 1 साल पहले की समान अवधि में यह 61.13 अरब डॉलर था।
 
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने आयात एवं निर्यात के इन आंकड़ों पर कहा कि वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर प्रतिकूल हालात अब भी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि वाणिज्य विभाग और उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग निर्यात प्रोत्साहन की रणनीति पर काम कर रहा है जिसमें 40 देशों के साथ व्यापार पर विशेष जोर दिया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली : सरकारी स्कूलों के 1000 से ज्‍यादा छात्रों ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा, CM केजरीवाल ने दी बधाई