देश का निर्यात मई में 10.3 प्रतिशत घटकर 34.98 अरब डॉलर रहा
नई दिल्ली। देश का निर्यात मई के महीने में सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत गिरकर 34.98 अरब डॉलर पर आ गया है। गुरुवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मई में देश का आयात भी 6.6 प्रतिशत घटकर 57.1 अरब डॉलर पर आ गया जबकि 1 साल पहले की समान अवधि में यह 61.13 अरब डॉलर था।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने आयात एवं निर्यात के इन आंकड़ों पर कहा कि वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर प्रतिकूल हालात अब भी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि वाणिज्य विभाग और उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग निर्यात प्रोत्साहन की रणनीति पर काम कर रहा है जिसमें 40 देशों के साथ व्यापार पर विशेष जोर दिया जा रहा है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta