शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona cases increased in Delhi, 40 new cases
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (22:38 IST)

राजधानी दिल्ली में बढ़े Corona केस, 40 नए मामले आए सामने

राजधानी दिल्ली में बढ़े Corona केस, 40 नए मामले आए सामने - Corona cases increased in Delhi, 40 new cases
नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 40 नए मामले सामने आए एवं संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से मिली।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,40,270 हो गई है, जबकि 14.14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
 
दिल्ली में वायरस के कारण अबतक 25,091 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक किसी भी संक्रमित की मृत्यु होने की सूचना नहीं है। दिल्ली में अक्टूबर में कोविड-19 से पीड़ित चार मरीजों की मौत हुई थी जबकि सितंबर में पांच संक्रमितों की मृत्यु हुई थी।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही जबकि एक दिन पहले 49,912 नमूनों की जांच की गई। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 54 नए मामले सामने आये थे तथा संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी जबकि मंगलवार को 33 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत थी। (फाइल फोटो)
 
ये भी पढ़ें
Coronavirus का डेल्टा स्वरूप अब भी चिंता का मुख्य कारण