बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi NCR Gripped by Seasons First Smog Episode, Could be Longest in 4 Years : CSE Report
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (08:00 IST)

दिल्ली ने ओढ़ी मौसम की पहली घनी धुंध की चादर, इस बार टूटेगा 4 साल का रिकॉर्ड!

दिल्ली ने ओढ़ी मौसम की पहली घनी धुंध की चादर, इस बार टूटेगा 4 साल का रिकॉर्ड! - Delhi NCR Gripped by Seasons First Smog Episode, Could be Longest in 4 Years : CSE Report
नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम की पहली घनी धुंध छा गई है और इसके दो और दिनों तक रहने की आशंका है। विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई) ने यह जानकारी दी।
 
हालांकि दिल्ली में मौसमी धुंध घनी है लेकिन अक्टूबर के मध्य से 8 नवंबर तक पराली जलाने से होने वाले धुएं का औसत दैनिक योगदान पिछले 4 वर्षों में सबसे कम रहा है।
 
सीएसई में अनुसंधान की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा कि जाहिर तौर पर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों (ठंडी और शांत हवाओं) के संयुक्त असर, पराली और पटाखे जलाने से मौसम की धुंध छा गई है।
सीएसई के मुताबिक पिछले चार वर्षों की धुंध की पहली घटना की तुलना करने पर मौजूदा धुंध 2018 और 2020 की पहली धुंध की अवधि से मिलती है जो 6 दिनों तक रही थी। अगर परिस्थितियों में सुधार नहीं होता है तो यह 2019 की धुंध से भी अधिक समय तक रह सकती है जो आठ दिनों तक रही थी।
 
सीएसई ने कहा कि दिल्ली के औसतन दैनिक पीएम 2.5 में अक्टूबर से 8 नवंबर के दौरान धुएं का योगदान पिछले 4 वर्षों में सबसे कम रहा है। अभी तक यह प्रतिदिन औसतन 12 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि पिछले साल 17 प्रतिशत, 2019 में 14 प्रतिशत और 2018 में 16 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें
Weather Update: बाढ़ से बेहाल तमिलनाडु, पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड का कहर, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल