• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. cops refuses to give guard of honour to rajnath-singh
Written By
Last Modified: जोधपुर , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (10:15 IST)

पुलिसकर्मी नाराज, राजनाथ को नहीं दी सलामी...

Rajanth in Jodhpur
जोधपुर। जोधपुर दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सोमवार को पुलिसकर्मियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। हर महीने हो रही वेतन कटौती से नाराज पुलिसकर्मियों ने राजनाथ को सलामी देने से इनकार कर दिया। 
 
दरअसल, राजनाथ को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने के लिए 8 जवानों को जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर वे सभी छुट्टी पर चले गए। बाद में दूसरी टीम भेजकर गृहमंत्री को सलामी दिलवाई गई।
 
इससे पहले जोधपुर दौरे पर आए एडीजी एमएल लाठर को भी जवानों ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने से मना कर दिया था। जिसके बाद तत्काल दूसरी टीम बुलाई गई और एडीजी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि इन पुलिस जवानों ने सामूहिक अवकाश के लिए अर्जी दी थी। लेकिन, अधिकारियों ने इसे नामंजूर कर दिया। इससे नाराज होकर कई जगह जवान गैरहाजिर हो गए।
ये भी पढ़ें
पंजाब में संघ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या