शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rohingya
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (07:22 IST)

रोहिंग्या मामले में भारत से यह भूमिका चाहता है बांग्लादेश...

India
नई दिल्ली। बांग्लादेश ने म्यामांर से हिंसा की वजह से भागकर आ रहे रोहिंग्या मुस्लिमों को रोकने के मामले में भारत से बड़ी भूमिका निभाने की बात कही।
 
बांग्लादेश ने कहा है कि भारत को भले ही यह मुद्दा सीधे तौर पर अभी प्रभावित नहीं कर रहा हो लेकिन निकट भविष्य में इसका प्रभाव पड़ेगा।
 
भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त सैयद मुअज्जिम अली ने कहा है कि 'पड़ोस में लगी आग' पूरे क्षेत्र को निगलने की क्षमता रखती है और आपसी हितों के लिए इस मामले में भारत द्वारा कार्य करना विवेकपूर्ण होगा।
 
अली ने फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब में संवाददाताओं से कहा, 'हमारे पड़ोस में आग लगी हुई है। इससे पहले कि यह आग पूरे क्षेत्र को निगल जाए, इसे बुझाने की जरूरत है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दो न्यूट्रॉन तारों की टक्कर, ब्रह्मांड से इस रहस्य से उठेगा पर्दा...