सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire at PMO office
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (10:53 IST)

प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग

प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग - Fire at PMO office
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय के कमरा नंबर 242 में मंगलवार तड़के 3 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई। 
 
दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों ने करीब 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया।
 
अधिकारी ने बताया कि उन्हें तीन बजकर 35 मिनट पर पीएमओ में आग लगने की सूचना मिली थी और दमकलकर्मियों ने तीन बजकर 55 मिनट पर आग को बुझा दिया। आग में चार एयर कंडीशनर जल गए। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
 
हालांकि इस आग से पीएमओ के आधिकारिक दस्तावेजों को कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।