बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress to demonstrate nationwide against rising prices of petrol and diesel on june 29
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जून 2020 (23:03 IST)

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 29 जून को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 29 जून को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस - congress to demonstrate nationwide against rising prices of petrol and diesel on june 29
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी।
 
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों के सम्मान में 26 जून को कांग्रेस ने ‘शहीदों को सलाम दिवस’ के रूप में मनाया और इसमें लोगों का समर्थन मिला। अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को दिन में 11 से 12 बजे के बीच देशभर में जिला मुख्यालय पर धरना देगी।
उन्होंने कहा कि धरना की समाप्ति के बाद कांग्रेस के नेता संबंधित जिला अधिकारी अथवा उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगे। इसके साथ ही कांग्रेस उसी दिन सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइज हाइक’ नामक अभियान चलाएगी।

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के इन कार्यक्रमों में कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कानपुर बालिका गृह मामले में प्रोबेशन अधिकारी और अधीक्षिका निलंबित