गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress leadership not divine right of an individual : Prashant Kishor targets Rahul Gandhi again
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (16:10 IST)

ममता बनर्जी के बाद प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर प्रहार- विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं हो सकता

ममता बनर्जी के बाद प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर प्रहार- विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं हो सकता - Congress leadership not divine right of an individual : Prashant Kishor targets Rahul Gandhi again
नई दिल्ली। ममता बनर्जी के बाद चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। राहुल गांधी का बिना नाम लिए प्रशांत किशोर ने कहा कि विपक्ष का नेतृत्व किसी व्यक्ति विशेष का दैवीय अधिकार नहीं है। प्रशांत किशोर का इशारा सोनिया और राहुल गांधी की तरफ था।
प्रशांत किशोर ने अपने ट्‍वीट में कहा कि कांग्रेस जिस विचार और जगह का प्रतिनिधित्व करती है वो एक मजबूत विपक्ष के लिए अहम है, लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व एक विशेष व्यक्ति का अधिकार नहीं, खासकर जब पार्टी पिछले 10 सालों से अपने चुनावों में हार का सामना कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेतृत्व का चुनाव लोकतांत्रिक तरीज से होने दें।  2024 के आम चुनावों के लिए बीजेपी के सामने विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों के तहत ममता इस समय सक्रिय हैं।

इस सिलसिले में अपनी मुंबई यात्रा में उन्‍होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेता आदित्‍य ठाकरे व संजय राउत से मुलाकात की है। ममता बनर्जी ने कल कहा था कि विशेष रूप से एक अस्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा कि अब ‘कोई संप्रग नहीं’ है।
ये भी पढ़ें
महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहे कांग्रेस व अन्य विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया