बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamata Banerjee meet Sharad Pawar
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (19:49 IST)

क्या UPA में 'खेला' करेंगी ममता बनर्जी? कांग्रेस के हाथ से जाएगी संप्रग की कमान

क्या UPA में 'खेला' करेंगी ममता बनर्जी? कांग्रेस के हाथ से जाएगी संप्रग की कमान - Mamata Banerjee meet Sharad Pawar
मुंबई। ममता बनर्जी की विपक्षी नेताओं से मुलाकात जारी है। इन मुलाकातों के बाद कांग्रेस घबरा रही है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया।

बनर्जी ने विशेष रूप से एक अस्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा कि अब ‘कोई संप्रग नहीं’ है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने बुधवार को पवार से मुलाकात की। उन्होंने एक दिन पहले शिवसेना नेताओं से मुलाकात की थी।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन होने की संभावना है, पवार ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का विरोध करने वालों का साथ आने को लेकर स्वागत है। किसी को बाहर करने का सवाल ही नहीं है।
राकांपा प्रमुख पवार ने कहा कि हमने मौजूदा स्थिति और सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ आने और भाजपा का एक मजबूत विकल्प प्रदान करने की आवश्यकता पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि इस समय नेतृत्व कोई मुद्दा नहीं है। हमें एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ काम करने की जरूरत है।  यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि पवार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के अध्यक्ष बनें, बनर्जी ने कहा कि अभी कोई संप्रग नहीं है।
ये भी पढ़ें
BJP में शामिल हुए अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, ली भाजपा की सदस्यता