मनमोहन पर मोदी की टिप्पणी पर बवाल, कांग्रेस नाराज...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी अस्वीकार्य और अनुचित है। कांग्रेस को इस मामले में पूरे विपक्ष का साथ मिला। आज संसद में इस मामले में जमकर हंगामा हुआ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी, पी.चिदंबरम, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल ने मोदी द्वारा डॉ.सिंह के लिए चुने गए शब्दों को लेकर अपनी गहरी नाखुशी और नाराजगी जाहिर की।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ व्यंग्यात्मक टिप्पणी करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। राहुल ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री के बयानों से संसद और देश की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणी से मोदी ने प्रधानमंत्री पद को अपमानित किया है। यह घटनाक्रम दुखद है।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी प्रधानमंत्री को उनके नाम से नहीं पुकारा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अहंकारी रवैया अपनाये हुए है और पूरे विपक्ष का अपमान करने में लगे है। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी अपमान किया। वह पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल करने में लगे है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का विरोध करने के लिए मनमोहन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले होते रहे लेकिन उन्होंने अपने ऊपर दाग नहीं लगने दिया क्योंकि 'बाथरूम में रेनकोट ' पहनकर नहाना वही जानते हैं।
मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए जब यह व्यंग्यात्मक टिप्पणी की तो कांग्रेस के सदस्य तिलमिला गए और अपनी जगहों से उठकर सदन में आगे आ गए और शोर मचाने लगे। कांग्रेस के सदस्यों ने इसके विरोध में सदन से बहिगर्मन का निर्णय लिया। (वार्ता)